Hindi Geometry Mesuration Trick part 1

Impotent Tips and Trick for SSC Maths Geometry ( Mesuration ) tricks in Hindi for all competitive exams.
1.त्रिभुज की दो भुजाओं का योंग सदैव तीसरी भुजा से ज्यादा होगा ।
2.त्रिभुज की दो भुजाओं का अन्तर तीसरी भुजा से कम होता है ।
3.त्रिभुज को जो कोण सबसे बड़ा होगा उसके सामने की भुजा भी सबसे बडी होगी ।
4.त्रिभुज के तीनों कोणो का योग 180 होता है ।
5.समबाहु त्रिभुज के तीनो कोणो का मान समान होता है ।
6.समद्विबाहु त्रिभुज की दो भुजाए समान होती है तथा उनके द्वारा बनाये गये कोणो का मान भी समान होता है ।
7.न्युनकोण त्रिभुज - वह त्रिभुज जिनके दो भुजो के वर्गो का योग तीसरी भुजा के वर्ग से बडा़ हो।
8.समकोण त्रिभुज - वह त्रिभुज जिनके दो भुजो के वर्गो का योग तीसरी भुजा के वर्ग के योग के बराबर हो ।
9.अधिकोण त्रिभुज - वह त्रिभुज जिनके दो भुजो के वर्गो को योग तीसरी भुजा के योग से कम हो ।
10.समकोण त्रिभुज में सबसे बडी भुजा कर्ण होती है।
 

For more Tricks for SSC, IBPS, UPSC and others exam click here 

0 Comments