Noble gases in Hindi - दोस्तों आज हम अक्रिये गैसों के बारे में जानेगे , अक्रिये गैसों में समान्येता 6 तत्व आते है जिनके बारे में हम विचार करेंगे।
अक्रिये गैसों को उत्कृष्ट गैसे (Noble gas) भी कहा जाता है क्यों कि रासायनिक दृष्टि से यह निष्क्रिय होती है इस कारण हम इन्हें अक्रिये गैस कहते है।
अक्रिये गैसो में हीलियम (He), निऑन (Ne), ऑर्गन (Ar), क्रिप्टान (Kr), जेनॉन (xe) और रेडॉन (Rn) तत्व है।
इन्हें आवर्त सरणी का शून्य वर्ग का तत्व कहा जाता हैं।
यह बहुत दुर्लभ होने के कारण इन्हें दुर्लभ गैस भी कहा जाता है।
अक्रिये गैस के खोज 3 वैज्ञनिक लोकेयर, रेमजे, रैले ने की थी।
अब हम एक एक कर इन गैस के बारे में पड़ेगे।
a. परमाणु क्रमांक - 2
b. परमाणु भार - 4
c. इसकी खोज फ्रैंकलैंड और लोकेयर ने की थी ।
d.दूसरे नंबर पे सबसे ज्यादा पाया जाना वाला तत्व और ये हलकी और अज्वलनशइल है।
उपयोग - वायुयान के टायरो में, दमा के रोग में कृतिम सांस में, गोताखोरो द्वारा हीलियम और ऑक्सीजन का मिश्रण।
a.परमाणु क्रमांक - 10
b.परमाणु भार- 10
उपयोग - हवाई आडो पे संकेत देने में, adervtise blub में।
a.परमाणु क्रमांक - 18
b.परमाणु भार- 39.948
c.इसकी खोज रैमजे ने के थी ।
d. नेचर में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली अक्रिये गैस ।
e.light blub में भरा जाता है ।
a.परमाणु क्रमांक - 36
b.परमाणु भार- 83.79
a.परमाणु क्रमांक - 54
b.परमाणु भार- 131
b.परमाणु भार- 222
c.इसका इस्तेमाल रेडिओथेरेपि कैंसर के इलाज में किया जाता है।
अक्रिये गैसों को उत्कृष्ट गैसे (Noble gas) भी कहा जाता है क्यों कि रासायनिक दृष्टि से यह निष्क्रिय होती है इस कारण हम इन्हें अक्रिये गैस कहते है।
अक्रिये गैसो में हीलियम (He), निऑन (Ne), ऑर्गन (Ar), क्रिप्टान (Kr), जेनॉन (xe) और रेडॉन (Rn) तत्व है।
Add caption |
इन्हें आवर्त सरणी का शून्य वर्ग का तत्व कहा जाता हैं।
यह बहुत दुर्लभ होने के कारण इन्हें दुर्लभ गैस भी कहा जाता है।
अक्रिये गैस के खोज 3 वैज्ञनिक लोकेयर, रेमजे, रैले ने की थी।
अब हम एक एक कर इन गैस के बारे में पड़ेगे।
Inert gas अक्रिय गैसे in Hindi
हीलियम (Helium)
b. परमाणु भार - 4
c. इसकी खोज फ्रैंकलैंड और लोकेयर ने की थी ।
d.दूसरे नंबर पे सबसे ज्यादा पाया जाना वाला तत्व और ये हलकी और अज्वलनशइल है।
उपयोग - वायुयान के टायरो में, दमा के रोग में कृतिम सांस में, गोताखोरो द्वारा हीलियम और ऑक्सीजन का मिश्रण।
नियॉन (Neon)
b.परमाणु भार- 10
उपयोग - हवाई आडो पे संकेत देने में, adervtise blub में।
ऑर्गन (Argon)
b.परमाणु भार- 39.948
c.इसकी खोज रैमजे ने के थी ।
d. नेचर में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली अक्रिये गैस ।
e.light blub में भरा जाता है ।
क्रिप्टान (krypton)
b.परमाणु भार- 83.79
जेनॉन (Xenon)
b.परमाणु भार- 131
रेडॉन (Redon)
a.परमाणु क्रमांक - 86
b.परमाणु भार- 222
c.इसका इस्तेमाल रेडिओथेरेपि कैंसर के इलाज में किया जाता है।
अक्रिय गैस ट्रिक/ Noble gases trick hindi
Trick - हीना आकर जाना रे